ब्रेकिंग….
सातवें चरण का मतदान :- राबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित (80)
सोनभाद्र। ओबरा विधानसभा के ग्राम पंचायत जुगैल में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कर।
ग्रामीणों का कहना है कि वह मोबाइल नेटवर्क नही तो वोट नहीं।
मौके पर मौजूद एसडीम ओबरा लोगों को समझाने में जुटे
ग्रामीणों का कहना है कि डीएम सोनभद्र स्वयं आकर लिखित रूप से दे तब हम लोग देंगे वोट।
ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के कासपानी टोला में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव के मुताबिक सड़क निर्माण और मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीण हैं लामबंद।
सुबह नौ बजे तक ग्रामीणों ने नहीं किया था मतदान।