न्यूज़ ब्यूरो
चंदौली । जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों की बढ़ती संख्या के कारण आम गरीब लोगों का सही से इलाज न होने के कारण गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
चंदौली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जुगल किशोर राय के नेतृत्व में टीम बनाकर गांव-गांव अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, जनसहायक पाली क्लीनिक जो नौगढ़ तहसील के मझगांवा पुल के पास स्थित हैंआज सोमवार को मजिस्ट्रेट ने क्लीनिक की जांच कर क्लीनिक को सील कर दिया गया।
आपको बता दे की जनसहायक पाली क्लीनिक का बहुत शिकायत और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत किया गया हैं शिकायत मिलने पर एसडीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए क्लिनिक की जांच कर क्लीनिक को सील कर दिया।
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले नौगढ़ कस्बा में संचालित आरव पैथालॉजी सेंटर को सोमवार की दोपहर एसडीएम कुंदन राज कपूर की उपस्थिति में सील कर दिया गया। इसकी शिकायत बीते दिनों जिलाधिकारी से की गई थी।
यह अभियान स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।