अमित मिश्रा(8115577137) सदर तहसील क्षेत्र के बठिगाव मोड़ स्थित एक राइस मिल का मामला
आसपास के क्षेत्र में मिल से निकलने वाले धुएं व राखड़ से हो रहा प्रदूषित
सोनभद्र। स्टेट हाइवे कलवारी – खलियारी मार्ग पर सदर तहसील क्षेत्र में सिरपालपुर गांव के समीप स्थित एक राइस मिल के पास सड़क किनारे कतर में बड़े ट्रको के खड़े होने से आए दिन दुर्घटना व जाम की स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं। वही आसपास के गांव में मिल से निकलने वाले धुएं व जले हुए राखड़ से बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
वही इस संदर्भ में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने कहा की सबसे व्यस्त मार्ग होने के बाद भी दर्जनों ट्रक के खड़ी रहती हैं आधा सड़क पूरा कब्जा रहता है जीस कारण लगातार जाम लगा रहा है सड़क पर मिल होने के कारण आस पास के गांव वाले प्रदूषण से परेशान हैं ऐसे मिल संचालक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस सम्बंध में सदर एसडीएम प्रमोद तिवारी ने बताया कि खलियारी – कलवारी मार्ग पर लसड़ा के पास जाम लगने का मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच कराया जाएगा और सत्यता पाया गया तो संबंधित पर कार्रवाई भी होगी।