जेलर जगदम्बा प्रसाद दूबे को पुलिस महानिदेशक ने स्वतंत्रता दिवस पर हीरक पदक से किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम जेलर जगदम्बा प्रसाद दूबे को पुलिस महानिदेशक ने हीरक पदक से किया सम्मानितसलखन (सोनभद्र) । जिला कारागार सोनभद्र के जेलर जगदम्बा प्रसाद दूबे को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक लखनऊ ने हीरक पदक से सम्मानित किया। जगदंबा प्रसाद अपने कार्यों के प्रति कर्मठ, निष्ठावान एवं सदैव तत्पर रहे हैं जो कि अपने कार्यो को लेकर जिला कारागार में अपने परिचय के मोहताज नहीं थे। उन्हें अपने कार्यों के प्रति समर्पित होने के कारण स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जगदम्बा प्रसाद दुबे जेलर को डायमंड, हिरक पदक से सम्मानित किया गया।इनके व्यवहार कुशल के कार्यो से जहा आम जनमानस प्रभावित था वहीं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों समेत निरुद्ध महिला पुरुष बच्चे भी इनके कार्यों की प्रशंसा करते है। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर हिरक पदक से सम्मानित किये जाने पर सभी लोगो ने उनके उज्जवल भविष्य की मामना के साथ बधाई दी गई।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।