जान लेवा हमला कर आरटीआई कार्यकर्ता को किया घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पंकज कुमार

आरटीआई कार्यकर्ता पर हमले का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा

म्योरपुर (सोनभद्र) । लीलासी चौकी स्थित लीलासी सागोबन्ध मार्ग पर रविवार को सुबह आईटीआई कार्यकर्ता पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया गया जिसे ग्राम प्रधान ने अपने निजी साधन से तत्काल म्योरपुर सीएचसी ले आया
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी बॉस देव पुत्र कैलास सुबह सुबह टहलने गया था इसी दौरान पहले से घात लगाए रामेश्वर उर्फ लल्ला पुत्र लक्ष्मी ने कहा कि तुम बहुत लिखा पढ़ी करते हो यह कह राम बृक्ष के पैर पर कुल्हाड़ी से वॉर कर घायल कर फरार हो गया।
ग्रामीणों की माने तो जिस जमीन का विवाद था वन भूमि की जमीन है जिसपर कब्जा राजकुमारी पत्नी राम बृक्ष का कब्जा बताया जाता है चूंकि बॉस देव आईटीआई कार्यकर्ता है जिसके नाते वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लिखता रहता है जिस नाते विपक्षीयो नाराज चल रहे थे उनको लगता है की यह हमारा नुकसान कर रहा है। जिस के कारण विपक्षियों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया ।
सीएचसी अधीक्षक पी.एन सिंह ने बताया कि आज एक युवक के पैर में गम्भीर चोट आई थी जिसे प्रथम उपचार कर दिया गया है ऐसा प्रतीत होता है युवक पर किसी धार दार हथियार से हमला कर दिया गया है युवक खतरे से बाहर है।
वही म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह ने बताया कि दोनों पड़ोसी है जिनसे किसी बात को लेकर झगड़ा हो है घायल युवक की ओर से तहरीर मिली है पुलिस मामले की जांच कर रही है युवक पर हमला करने वाले लोगों को पुलिस जल्द पकड़ कार्यवाही करेगी।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।