गजब! गर्मी इतनी की ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए गए कलर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित

उन्नाव में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाया गया कलर।

भीषण गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर फुक रहे और लग रही हैँ आग।

ऐसे में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए किया गया कूलर का जुगाड़।

उन्नाव। उत्तर भारत में लगातार पड रही भीषण गर्मी से एक तरफ जहा जनता बेहाल है तो वही दूसरी तरफ़ लगातार बढ़ती बिजली मांग को देखते हुए बिजली विभाग जनता को राहत पहुंचाने के लिए बिजली की आपूर्ति को पुरी करने में जुटा हुआ है। इस चिलचिलाती गर्मी में ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने की वजह से उनमें आग लग रही है। यूपी के उन्नाव मे बिजली फॉल्ट की समस्याएं बढ़ गई हैं। गर्मी की वजह से ट्रांसफॉर्मर को फुंकने से बचाने के लिए बिजली विभाग ने नई पहल की है। उन्नाव में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी की वजह से बिजली की डिमांड बढ़ गई है। इधर लगातार फॉल्ट होने की वजह से बिजली संकट गहरा गया है। ट्रांसफार्मर गर्म होकर जल ना जाएं इसके लिए बिजली विभाग ने अनूठी पहल की है। उन्नाव में पावर हॉउस मे ट्रांसफॉर्मर के सामने कूलर लगाए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि बहुत अधिक गर्मी से ट्रांसफार्मर फुंक ना जाएं। तस्वीरें मे आप साफ देख पा रहे होंगे की पानी से भरे कूलर ट्रांसफार्मर को ठंडा कर रहे हैँ। इस भीषण गर्मी में मौसम विभाग की तरफ से पुरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया गया है की इन नौ दिन नौतपा से बचाओ जनता को करना चाहिए धूप मे कोई भी व्यक्ति फ़ालतू घर से ना निकले।

कूलर से ठन्डे किए जा रहे ट्रांसफार्मर…
उन्नाव मे इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। बुधवार को तापमान 45° डिग्री तक पहुंच गया हैं उन्नाव के मुख्य मार्ग छोटे चौराहे से लेकर बड़े चौराहे तक की सड़को पर सन्नाटा पसरा हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं। जैसे-जैसे पारा बढ़ रहा है वैसे वैसे लोगों को बेहतर बिजली सप्लाई की उम्मीदें हैं। बिजली मिलती रहे, जिससे घरों में पंखा और कूलर के माध्यम से लोगों को राहत भी मिलती रहे लेकिन गर्मी बढ़ने से इंसान ही नहीं ट्रांसफार्मर भी हाफ रहे हैं। तभी उन्नाव शहर स्थित कब्बा खेड़ा पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर कों कूलर के माध्यम से ठंडा किया जा रहा है। यहाँ 10-10 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगे हैँ। इनके माध्यम से ही शहर में बिजली सप्लाई होती है। ट्रांसफार्मर कों कूलर के माध्यम से ठंडा किया जा रहा है। यहां मौजूद कर्मी शुभम ने बताया कि ट्रांसफार्मर की बाइंडिंग और तेल बहुत ज्यादा ना गर्म हो इसके लिए कूलर लगाए गए हैं। अगर यहां तेल और बाइंडिंग क्षमता से ज्यादा गर्म हो जाता है तो बिजली सप्लाई बाधित होगी और अगर और भी टेंपरेचर बढ़ता है तो ब्लास्ट भी हो सकता है। इसलिए परहेज के तौर पर ट्रांसफार्मर में कूलर लगाए गए हैँ।

इस गर्मी से बचाव के उपाय…
आप सभी लोग फुल आस्तीन के कपड़े पहनें, सिर और चेहरा ढक कर चलें, सर में अंगोछा बाँध कर वा टोपी लगाकर चलें, पानी पीने के बाद ही घर से निकलें, एसी-कूलर रूम से सीधे धूप में न जाएं, धूप से आकर तुरंत पानी कोल्ड ड्रिंक न पिएं थोड़ा सा रुक कर आराम से पानी पिए।

ये है लू-डायरिया के लक्षण…
बार-बार प्यास लगना, तेज सिर दर्द होना, कमजोरी लगना, चक्कर आना, आखों के आगे अंधेरा होना, बेहोशी आना, दस्त होना, हथेली और पैर के तलवों में जलन होना, त्वचा में झुर्रियां पड़ना, ब्लड प्रेशर लो होना।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?