Search
Close this search box.

मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी में अनियमितता, कमीशनखोरी का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता कौस्तुम केशरी “लकी”

नौगढ़ (चंदौली) । नौगढ़ विकास खंड में मनरेगा में फर्जी हाजिरी का खेल जारी है। जिम्मेदारों की मिलीभगत से पोर्टल पर सैकड़ों मजदूर दिखाए जा रहे हैं, लेकिन कार्यस्थल पर कोई नहीं है। ग्राम पंचायतों में बिना काम के ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज हो रही है, सरकारी धन का गोलमाल हो रहा है।
विकास खंड नौगढ़ के बोदलपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा में फर्जी हाजिरी का मामला सामने आया है। मनवानार बंधी से लल्लन के खेत तक 46 लेबरों से अधिक मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज है, लेकिन मौके पर कोई मजदूर नहीं है। खेतों में फसल और तालाबों में पानी भरा होने से मिट्टी का कार्य संभव नहीं है, फिर भी बोदलपुर में रामसनेही के खेत के पास पानी से भरे हुए बंधी पर 50 से अधिक मजदूरों की उपस्थिति दर्ज है।

खंड विकास अधिकारी अमित कुमार के स्वीकृत मस्टर रोल में कई अनियमितताएं मिली हैं। बरवाडीह पंचायत में 52 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी दिखाई गई, लेकिन मौके पर केवल 4 मजदूर मिले। चमेरबांध पंचायत में नीलकमल के खेत के पास बंधी पर मिट्टी डालने का काम दिखाया गया, लेकिन फोटो गर्मी का अपलोड किया गया है।

ग्राम पंचायत पिपराही और सेमर साधोपुर में मनरेगा में फर्जी हाजिरी का मामला सामने आया है। पिपराही में 57 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी दिखाई गई, लेकिन मौके पर केवल 5-6 मजदूर मिले। सेमर साधोपुर के पथरौर गांव में 91 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी दिखाई गई, लेकिन गांव वालों ने काम होने से इनकार किया।

शासन ने मनरेगा में गड़बड़झाला रोकने के लिए कार्य स्थल पर ही मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य किया, लेकिन अधिकारियों की नजर से बचने के लिए रात 8 बजे उपस्थिति दर्ज की जा रही है।

खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने क्या कहा ।

खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने कहा, “फर्जी हाजिरी के मामलों की जांच होगी, आरोप सही पाए जाने पर मस्टर रोल रद्द कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Comment

345
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat