अमित मिश्रा
सोनभद्र। जिले में अवैध कब्जे की शिकायत की जांच के लिए विशेष सचिव अनुराग पटेल ने जनपद का भ्रमण किया। गांव खान आजमपुर के गाटा संख्या 42ग का स्थल निरीक्षण किया गया, जहां पूर्व में की गई पैमाइश आख्या को गलत पाया गया।
चकबंदी प्रक्रिया की समीक्षा,
कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के चकबंदी प्रक्रिया की समीक्षा विशेष सचिव / अपर आयुक्त चकबंदी अनुराग पटेल द्वारा की गई। 53 ग्रामों में चकबंदी प्रक्रिया प्रचलित है, लेकिन कई ग्रामों में कार्य लंबित है। अपर आयुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त की और सचेत किया गया कि सभी ग्रामों में मानक कारगुजारी के अनुसार कार्य प्रचलित कराया जाए।
सोनभद्र के जिलाधिकारी बी एन सिंह, और उप संचालक चकबंदी भी उप जिलाधिकारी सुरेश राय, इस बैठक में उपस्थित रहे। अपर आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी ग्रामों में चकबंदी कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए।
सोनभद्र में चकबंदी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चकबंदी प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान अपर आयुक्त ने अधिकारियों को जल्दी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जिले के 53 ग्रामों में चकबंदी लंबित है, जिनमें से 31 ग्राम भू-चित्र के पुनरीक्षण के स्तर पर हैं ¹।
चकबंदी प्रक्रिया की स्थिति:
- 31 ग्राम भू-चित्र के पुनरीक्षण के स्तर पर लंबित हैं
- 08 ग्राम पड़ताल के स्तर पर लंबित हैं
- 02 ग्राम अमोखर और बंधवा का विनिमय अनुपात निर्धारण किया जाना है
- 05 ग्राम में पुनरीक्षित वार्षिक रजिस्टर का निर्माण किया जाना है
- 02 ग्राम में चकबंदी योजना के पुष्टिकरण के स्तर पर कार्य किया जा रहा है
अपर आयुक्त अनुराग पटेल ने निर्देश दिया कि सभी ग्रामों में मानक कारगुजारी के अनुसार कार्य प्रचलित कराया जाए। उन्होंने कहा कि हाल ही में चकबंदी लेखपाल से चकबंदी कर्ता पर पदोन्नति हुए कार्मिकों से पड़ताल का कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। दोषी कर्मचारीयों पर नाराजगी व्यक्त किया।