अमित मिश्र
सोनभद्र। जनपद में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला अनुदेशक (शारीरिक शिक्षा अनुदेशक) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीते जुलाई में पीड़िता के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। अनुदेशक विशंभर कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी बलिया ने सात माह पहले एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। जिसे जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में ले जाकर कई बार बलात्कार किया। पीड़ित के परिजनों को रुपये देकर छत्तीसगढ़ भेज दिया था। लेकिन पीड़िता के परिजनों ने आखिरी में पुलिस के सहारे केस दर्ज कराकर जेल भेजने की अपील किया। कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जांच में जुट गई।
कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी अनुदेशक विसंभर को सोमवार की तड़के सुबह करीब सात बजे राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान के समीप से प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उ0नि0 मिठ्ठू प्रसाद, उ0नि0 मक्खन लाल, हे0का0 शिवकुमार यादव, का0 अनुराग कुमार ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया।