दो दिवसीय किसान पाठशाला में जैविक खेती दी गई जानकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

धान गेहूं दलहन तिलहन फसल को लेकर किसानों को दी गई जानकारी
सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरी पंचायत भवन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

सोनभद्र। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरी में पंचायत भवन पर दो दिवसी किसान पाठशाला का आयोजन कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमे कृषि विभाग के तकनीकी सहायक राकेश कुमार सिंह किसानो को वैज्ञानिक खेती और जैविक खेती की तकनीक की जानकारी दिया गया।

गुरुवार को ग्राम पंचायत पिपरी के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान विनोद कुमार के अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय गोष्टि/ किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें कृषको को मुख्य रूप धान की सीधी बुवाई, दलहन, तिलहन एवम मक्का की खेती, प्राकृतिक खेती एवम कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग एवं रेशम विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को बताते हुए कम लागत में अधिक पैदावार करने की तकनीकी बताई गई वहीं हर प्रकार से सरकार द्वारा योजनाओं को उन तक पहुंचने वह उनको उसका लाभ पहुंचाने को जानकारी दी गई किसी भी प्रकार से कोई समस्या या दिक्कत उत्पन्न होने पर किसानों को तत्काल किसी विभाग से संपर्क कर उसे निजात लेने को भी सलाह दी गई ।

वही राकेश कुमार सिंह द्वारा कृषको को विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसमे मुख्य रूप से श्रीकृष्ण सिंह, अयोध्या सिंह, आशीष कुमार, राजेश कुमार, विहारी सिंह मौर्य के साथ साथ लगभग 80 कृषकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Leave a Comment

451
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।