अमित मिश्रा
पानी की समस्या के साथ नालियों की सफाई जल्द पूरा कराए: रूबी प्रसाद
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) । जन शिकायतों की सुनवाई तथा उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिये मंगलवार को रूबी प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षता में जन समस्याओं की त्वरित निस्तारण हेतु जनसुनवाई का आयोजन नगर पालिका परिषद सोनभद्र में किया गया। उक्त जनसुनवाई में हैण्डपम्प मरम्मत, नाला-नाली सफाई एवं अन्य शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित पटल सहायकों को निर्देशित किया गया एवं भविष्य में भी प्राप्त होने वाली जन शिकायतों को शीघ्राति शीघ्र निस्तारण हेतु आदेश दिया गया । रूबी प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद द्वारा बताया गया कि जनता की समस्याओं से रूबरू होने व उसका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता पर है इस पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है। अध्यक्ष ने बताया कि आगामी होने वाली बरसात से पूर्व सभी नालियों की अच्छे से साफ सफाई कराकर संबंधित वार्ड सभासद अवगत काराएँ कहीं कोई किन्ही कारणों से दिक्कत उत्पन्न हो रहा है तो तत्काल इसकी सूचना अवगत कराए जिस का निदान करा कर नालियों की साफ सफाई में कोई दिक्कत ना हो पाए नगर पालिका कर्मचारी व सफाई नायक को विशेष तौर पर दिशा निर्देशित किया गया है कि एक भी नली या नाला साफ सफाई से वंचित न रहे इस दौरान के जेई मनीष कुमार, संत सोनी, बिमलेश कुमार, अजीत कुमार, सफाई नायक आकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।