अमित मिश्रा
ब्रेकिंग….
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। प्रेमिका के साथ पति ने मिलकर पत्नी को पीटा।
महिला की दौड़ा कर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
सात लोगों पर महिला ने मिल कर पिटाई करने का लगाया आरोप।
सरे राह महिला को दौड़ा – दौड़ा कर पीटने का लगाया आरोप।
आसपास के लोगो की सहायता से पीड़िता को पहुंचाया डाला पुलिस चौकी।
घटना में महिला ने आरोपियों के खिलाफ दिया तहरीर
मामले में पीड़िता हुई घायल, अस्पताल में कराया गया उपचार।
आर्केस्ट्रा ग्रुप में काम करने वाली बताई जा रही कथित प्रेमिका।
दो साल से उसके पति को रखी है कथित प्रेमिका
पति से मिलने के लिए बुलाया गया था और पहुंचते ही शुरू कर दिया दोनो ने पिटाई
चोपन थाना क्षेत्र के डाला झूलन टाली के पास का मामला।