पत्नी का हत्यारोपी पति गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर। जनपद में थाना पड़री पुलिस ने पत्नी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति ने पत्नी की पंजी और डंडे से प्रहार कर हत्या की थी। शव को सिन्धौरा पहाड़ी पर पानी भरे एक गढ्ढे में पत्थरों से ढक दिया गया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे की पंजी और लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया है आरोपी पति को मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त बबलू ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी पर शंका करता था, जिसके कारण दोनों में आये दिन वाद-विवाद होता रहता था।
एक सितंबर को विवाद में आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के नियत से मृतका के शव को सिन्धौरा पहाड़ी पर पानी भरे एक गढ्ढे में डालने के बाद उसे पत्थरों से ढक दिया गया था।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।