अमित मिश्रा
मनरेगा में काम करने गये मजदूर कि हिटवेब लू से मौत ।
सोनभद्र । ग्राम पंचायत वैनी में मनरेगा से कार्य चल रहा है इसमें लगभग 70 से मजदूर काम कर रहे हैं शुक्रवार सुबह वैनी निवासी मटुक्की पुत्र स्वर्गीय रामधनी उम्र 58 वर्ष काम करने गया था काम के दौरान हिटवेब की गर्मी से चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया साथ मे काम कर रहे मजदूरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी मे भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया।
वैनी के प्रधान प्रतिनिधि सतीश जायसवाल ने खंड विकास अधिकारी नगवां को एवं रायपुर पुलिस को सूचना दिया और मौके पर पहुंची पुलिस प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया । प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता लगेगा ।