सात दिवसीय “स्वास्थ्य सेवा प्रशिक्षण शिविर” का शुभारंभ
सोनभद्र। “राष्ट्रीय सेवा योजना” महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ- एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर, सोनभद्र के तत्वावधान में 17 सितम्बर को प्रात: 11 बजे सात दिवसीय “स्वास्थ्य सेवा प्रशिक्षण शिविर” का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम यशस्वी प्रधानमंत्री ‘ नरेन्द्र मोदी ‘ के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा ‘स्वास्थ्य व स्वच्छता सेवा कार्यक्रम’ के रूप में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, कोटा बस्ती शक्तिनगर परिक्षेत्र में अगले सात मंगलवार से 23 सितम्बर तक सम्पन्न होना सुनिश्चित है। शिविर के प्रथम दिन प्रभारी चिकित्साधिकारी कोटा बस्ती शक्तिनगर ‘डाक्टर नृपेन्द्र सागर’ ने एनएसएस स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारियों का इस शिविर के आयोजन के लिए शुभकामना प्रकट किया और सेवा प्रशिक्षण में हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोगियों को दवा वितरण, स्वास्थ्य शिक्षा व चिकित्सा-स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में वृद्धजनों, महिलाओं और बाल रोगियों की सहभागिता अत्यंत प्रशंसनीय रही। आयोजन का संचालन कर रहे डॉ विनोद कुमार पाण्डेय ने सात-दिवसीय सेवा शिविर के उद्येश्य को जन-जन तक पहुँचाने के लिए स्वयंसेवकों और स्थानीय निवासियों का आह्वान किया। अजय लक्ष्मी ने उपस्थित रोगियों, निवासियों, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी व सभी स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की शक्तिनगर परिक्षेत्र में पिछ्ले 48 घण्टे से हो रही मूसलाधार वारिस के परिणामस्वरूप जहां सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है ऐसे में एनएसएस के इस आयोजन में ग्राम वासियों की उपस्थिति हमें आपका कर्जदार बनाती है। एनएसएस परिवार इसके लिए आपके साथ चलने के प्रति कृत-संकल्पित है। कार्यक्रम के दूसरे भाग में श्रीमती अजय लक्ष्मी और डाॅ विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के अन्तर्गत जनसम्पर्क किया गया और स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्रीजी के संदेश का प्रचार प्रसार किया गया। इस आयोजन में आर बी यादव, रिंकी, आनंद सेठ, अनिला मित्रा, सुशीला राही, अंजली, संदीप, पूनम, विनित की सहभागिता महत्वपूर्ण रही।