दो पक्षों में लाठी डंडे, आधा दर्जन घायल, वीडियो वायरल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गौरव श्रीवास्तव

आजमगढ़ । बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बालमपट्टी गांव में दो पक्षों में लाठी डंडे के साथ हो रही मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना 21 दिसंबर की बताई जा रही है। साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं बच्चे पुरूष सभी आपस में लाठी डंडे से लड़ाई कर रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायलों के गिर भी रहे हैं।

लेकिन इसके बाद भी लड़ाई जारी रहती है। हालांकि कुछ लोग इसमें बीच बचाव भी करते हुए दिख रहे हैं। मामले में लक्ष्मी देवी पत्नी रामकिशुन राजभर निवासी- बालमपट्टी ने तहरीर दी थी कि सुबह 7 बजे के आस पास पेड़ की डाल काटने की बात को लेकर उसके पड़ोसी सूर्यभान राजभर पुत्र स्व अज्ञात व मितई राजभर पुत्र अज्ञात व भूखन पुत्र बासू व कमलेश राजभर पुत्र मितई ने बात विवाद करते हुए वादिनी के दरवाजे पर आकर गाली गलौज देने लगे। वादिनी व उसके लड़के रोशन राजभर पुत्र राम किशुन राजभर ने बाहर आकर गाली गलौज देने से मना किया। इतने मे पड़ोसी लोग लाठी डण्डा लेकर मारने पीटने लगे। जान बचाने को पीड़ित खेत की तरफ भागे। घटना में वादिनी के लड़के को गंभीर चोट लगी। शोर गुल होने पर अन्य लोग जुट तब तक हमलावर जान से मार डालने की धमकी देते हुऐ भाग गये। मामले में की एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पड़ोसियों में पेड़ की डाल काटने को लेकर विवाद हुआ था। तहरीर मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

457
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।