Search
Close this search box.

श्याम साहित्य दर्पण काव्य मंच की भव्य कवि गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सलखन सोनभद्र उत्तर प्रदेश।

सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था “श्याम साहित्य दर्पण काव्य मंच ” संबद्ध सोनभद्र मानव सेवा आश्रम (ट्रस्ट) द्वारा बसन्त पंचमी के पुनीत अवसर पर आयोजित भव्य कवि गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऐतिहासिक सोन नदी के तट पर स्थित श्री श्याम लाज चोपन, सोनभद्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि, शिक्षक एवं युवा साहित्यकार सोनभद्र श्याम बिहारी मधुर ने किया। कच्छ गुजरात की पावन धरा से पधारीं वरिष्ठ कवयित्री एवं संस्था की राष्ट्रीय संरक्षिका डॉ. संगीता पाल बतौर मुख्य अतिथि की भूमिका निभाईं।
प्रथम चरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदया ने अपनी सुमधुर भक्ति वंदना “जलेगा ज्ञान का दीपक अंधेरा, छट की जायेगा, घनी हो रात दु:खवाली, समय तो कट ही जाएगा “ से शुभारंभ किया। उन्होंने अपने मनोरम काव्य पाठ में बसंत ऋतु की अनुपम गीत “फागुन आया, मन हर्षाया, झूमे डाली–डाली है ” से सभी को भाव विभोर कर दिया। जिला कार्यकारिणी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहनी ने “प्रवर ऋतुराज सज धज कर मधुर रसधार सुरभित ले” की सुंदर प्रस्तुति दिए। कवि गोष्ठी का कुशल संचालन कर रहे संस्था के राष्ट्रीय सचिव कविवर अवध बिहारी अवध ने “मंजिल उन्हें मिलती है, जो जीवन पथ पर चलते हैं” की प्रेरणा प्रद रचना से सभी को आनंदित किए।
संस्था के संस्थापक श्याम बिहारी मधुर ने अपनी मिट्टी व वतन को नमन करते हुए सभी सम्मानित काव्य मनीषियों को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर अपनी मौसमी लोकगीत “आइल बसन्त के महिनवा हो रामा, डोले मोर मनवा” से सभी को भाव –विभोर कर दिए।
द्वितीय चरण के सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न गीत प्रस्तुति की गई जिसमें हारमोनियम पर उत्कृष्ट संगीतकार लाल बहादुर सरगम और तबले पर आकाशवाणी कलाकर उत्तम कानपुरी ने संगति किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदया डॉ.संगीता पाल ने संस्था के संस्थापक श्याम बिहारी मधुर को अपनी प्रकाशित तीन पुस्तकें ‘जीवन के रंग’, ‘बिखरे अनुभव‘ व अवधी लोकगीत–‘धरोहर’ भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में सभी साहित्य अनुरागियों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में श्रोतागण के रूप में अश्वनी कुमार, किशन राज, सुगवंत भारती, खुशबू यादव, काशीदीप क्राइम न्यूज़ की रिपोर्टर धीनू देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

2
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?