Search
Close this search box.

ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने किया विरोध प्रदर्शन

0 कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर बुलंद की आवाज सौपा ज्ञापन

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ जिला अध्यक्ष सरताज अहमद के नेतृत्व में अपने चार सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी नामित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को देखकर बुलंद की आवाज।
प्रदेश अध्यक्ष बीडीसी संग पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि सरकार द्वारा बीडीसी को निम्न अधिकार शासनादेश जारी किए गए किंतु जमीन स्तर पर बीडीसी को लाभ नहीं मिल रहा है और हमारे बीडीसी संघ पदाधिकारी के द्वारा कहे जाने पर संबंधित कहते हैं कि निम्न बिंदुओं पर मुझे कोई जी आई ओ नहीं प्राप्त हुआ है।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री शुक्ल ने बताया कि शासनादेश 16 दिसंबर 2021 को अपर प्रमुख सचिव मनोज कुमार द्वारा आदेश पास हुआ था कि विदेशी की 6 बैठक प्रतिवर्ष होने अनिवार्य है अथवा ₹एक हजार रुपए बैठक भत्ता के साथ ₹तीन लाख दुर्घटना बीमा पास किया गया था जबकि इसमें से किसी भी निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है।
वही 24 दिसंबर 2021 को गाइडलाइन प्रपत्र जारी किया गया था अपर प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा जिसमें मनरेगा क्षेत्र पंचायत द्वारा इम्पीलीमेंट एजेंसी के रूप में दिया गया निर्देशों का अभी तक पालन नहीं हुआ है वहीं बीडीसी के द्वारा बनाए गए आय जात निवासी प्रमाण पत्र भी मान्य नहीं किया जा रहे हैं। वही पंचामृत एवं ग्राम निधि का 30% व ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के स्वीकृति क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा की जाए एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा कार्य योजना की सीडी ना होना भत्ते के लिए खाता फिट न होना आदि उत्तर में संविधान संशोधन के फल स्वरुप त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग बीडीसी को भी संवैधानिक स्थान इस प्रकार प्राप्त हुआ जिस प्रकार से प्रधानों को प्राप्त हुआ है जिसमें महोदय से निवेदन है कि बीडीसी का जो शासना आदेश है उसे जल्द से जल्द लागू करने की कृपा करें। इस मौके पर चंद्रभान सिंह संतोष कुमार रामलाल उर्मिला देवी बबंदर कॉल बिंदु कन्हैया दुर्गावती योगेश कुमार जियाजीत राम सकल पटेल शाहिद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat