सूरज
ब्रेकिंग न्यूज
हाथरस(उत्तर प्रदेश)। परचून का सामना लेकर कानुपर जा रहे ट्रक में लगी अचानक भीषण आग,
हाथरस शहर से कानपुर के लिए निकला था परचून के समान से लदा ट्रक,
ट्रक में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ीयो ने आग बुझाने का किया प्रयास,
ट्रक चालक ने ट्रक में आग लगने की जानकारी होने पर कार वॉशिंग सेंटर पर ट्रक को किया खड़ा,
चलते ट्रक में लगी आग से सड़क पर लोगो में मची अफरा तफरी,
ट्रक के अन्दर हींग,जूते,चप्पल,बैटरियां के साथ स्टील के बर्तन लदे हुए थे,
ट्रक में लदा लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,
कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास की घटना।