लूट की सामान और तमंचा के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा


सोनभद्र। जनपद की सदर कोतवाली पुलिस को टीम ने चार जनपदीय लूटेरों को गिरफ्तार किया है। इन लुटेरों के पास से लूटी गयी सोने की चैन, मंगल सूत्र, दो मोबाइल व एक तंमचा 315 बोर और कारतूस बरामद किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि महेश कुमार पुत्र अमृत लाल निवासी महोखर, थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा लिखित शिकायत किया गया था कि मैं और मेरी पत्नी अपनी मोटरसाइकिल से पुलिस लाइन से सर्किट हाउस के तरफ जा रहे थे कि बीच रास्ते में लघु शंका के लिए रुके तभी 04 से 05 अज्ञात लोगों द्वारा हम दोनो दम्पत्ति को घेर कर तमंचा दिखाते हुए जान से मारकर इसी जंगल में फेक देने की धमकी देते हुए मेरी पत्नी का सोने का चैन, मंगल सूत्र, कान का झाल, मोबाइल व 2000 रुपये छीन लिया गया।
उक्त घटना की प्राप्त सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 308(5) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा पुलिस टीम गठित किया गया था। उक्त प्राप्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पर गठित पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के सोन कैनाल पम्प के पास बने वर्कशाप, चुर्क से लूट की घटना करने वाले चार को गिरफ्तार कर उनेक कब्जे से एक सोने की चैन, एक मंगल सुत्र, एक सोने की लाकेट, दो मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस व 830 रुपये नगद बरामद किया गया।
उक्त बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग की धारा 309(4), 317(2), 317(4) भारतीय न्याय संहिता व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की
हम लोग एक साथ संगठित होकर पैसा कमाने के उद्देश्य से आस-पास के क्षेत्रों में सन्नटा जगहों पर तमंचा दिखाकर व डरा धमकाकर दम्पत्ति, आने वाले परिवार वालों को तथा इधर-उधर धूमने वाले लडके-लड़कियों के सामानों व पैसों को लूट लेते है तथा आपस मे पैसों व सामानों का बटवारा कर लेते है जिससे हम लोगों अपने खर्च व शौक को पूरा करते है ।

पुलिस ने ओमप्रकाश पुत्र स्व0 चरकू उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी घसिया बस्ती रौप, लाल पुत्र नरेश उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी घसिया बस्ती रौप, मदन पुत्र सोमारु उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी घसिया बस्ती रौप, श्रीराम पुत्र नरायन उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी घसिया बस्ती रौप को गिरफ्तार किया है।

इन लुटेरों के पास से पुलिस ने एक सोने की चैन, एक मंगल सूत्र, एक सोने की लाकेट, एक अदद तमंचा 315 बोर और कारतूस, दो मोबाइल व 830 रुपये नगद बरामद किया है।

इन लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक  सत्येन्द्र राय, थाना रॉबर्ट्सगंज, उप निरीक्षक कमलनयन दूबे, संजय कुमार, अमन यादव,  अरुण कुमार यादव शामिल रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।