नौगढ़ में दो बाइकों का आमने-सामने टक्कर में चार लोग घायल हो गए जिन्हे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
संवाददाता लकी केशरी
चंदौली जिले के नौगढ़-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर मरवटिया मोड़ के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए।
हादसे में घायल हुए लोगों में सोनवार गांव के नुरहुल और उनकी बहन तमन्ना शामिल हैं, जो चकिया जा रहे थे। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार रिठिया गांव के मनीष सिंह और दीपक मझगाई जा रहे थे। तभी मरवटिया मोड़ पर आमने-सामने टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि दोनों मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं और चारों घायल होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया। घायलों को नौगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मनीष और दीपक की हालत गंभीर पाई। उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।