पुलिस मुठभेड़ में पांच इनामी लुटेरे गिरफ्तार, तीन को लगी गोली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रमेश

भदोही।जनपद में  देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने 25 – 25 हजार रुपए के पांच इनामी लुटेरों को गिरफ्तार किया है । गोली लगने से तीन लुटेरे घायल हुए हैं लुटेरों के पास से लूट के जेवरात बरामद किये गए है।

गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में बीती 7 जुलाई को असलहे के बल पर एक सर्राफा कारोबारी से बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था । मुकदमा दर्ज कर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी थी। नथईपुर गांव के पास देर रात बाइक सवारो को पुलिस ने जब रोका तो इस बीच मुठभेड़ हो गई। मौके से पुलिस ने लूट की घटना में शामिल पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दीपक सरोज, गोविंद पटेल और गोविंदा गौतम घायल हुए है जबकि उमेश पाल और आदर्श विश्वकर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।

बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपी प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं मौके से पुलिस ने दोनों बाइक से बैग में रखें लूट के जेवरात बरामद किए हैं वही लुटेरों के पास से तीन तमंचा बरामद किए गए है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।