महिला शिक्षक ने प्रबंधक पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप कार्यवाही की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बहराइच (उत्तर प्रदेश) । जनपद बहराइच के फखरपुर इलाके मे स्थित एक विद्यालय की महिला शिक्षक ने स्कुल प्रबंधक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
जिले के डीएम एवं एसपी को शिकायती पत्र देकर महिला शिक्षक ने फखरपुर कर मरौचा मे स्थित संत पथिक विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है महिला शिक्षक मनदीप कौर का आरोप है, की वो पिछले 20 सालों से संत पथिक विद्यालय मे बतौर शिक्षक के पद पर तैनात थी इस दौरान उन्होंने कई जिम्मेदारियों का निर्वहन भी पूरी ईमादारी से किया, लेकिन 2 अप्रैल को प्रबंधक के द्वारा मुझे अपने निजी चैम्बर मे बुलाकर अश्लील हरकत की गयी, जब इसका हमने विरोध किया तो जबरन मुझे स्कुल से निष्काषित कर दिया गया।
पीड़िता शिक्षक मनदीप कौर ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले की उच्च स्तरीय जाँच करवाते हुए प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस मामले मे डीएम एवं एसपी ने जाँच करवा कर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।