रितिक
पीलीभीत। सनसनीखेज वारदात हुईं है यहां मामूली कहासुनी में पिता ने अपने ही पुत्र क़ो चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार डाला। वारदात के बाद आरोपी पिता ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया। जानकारी लगते है एएसपी विक्रम दहिया ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआइना किया है फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस मृतक के शव क़ो पोस्टमार्टम क़ो भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना थाना सुनगढ़ी के गांव चिड़ियादाह की है। बताया जा रहा है मृतक रामप्रताप (32) परिजनों के साथ घर पर मौजूद था। उसका पिता राजाराम भी घर के पीछे बनी झोपड़ी में बैठा था। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इससे गुस्साए पिता ने पास में रखे चाकू से पुत्र पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। जिससे रामप्रताप की तड़प तड़प कर मौत हो गई।
पति पर हमला होता देख पत्नी चीखने चिल्लाने लगी और शोर मचाना शुरू किया तो शोर सुन मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। उधर बेटे की हत्या कर आरोपी थाने पहुंच गया औऱ पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया औऱ उससे पूछताछ कर रही है।