राकेश
चुनाव के समय प्रधानमंत्री के आगमन पर खेत मे बनाया गया कार्यक्रम
भदोही। जनपद में ऊंज क्षेत्र के किसानों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ विनोद बिंद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। बीते लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भदोही से भाजपा प्रत्याशी डॉ विनोद बिंद के समर्थन में प्रचार करने के उद्देश्य से 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ। विशाल जनसभा के लिए किसानों की कई बीघा जमीन का मेड तोड़कर एक करते हुए किसानों को आश्वासन दिया गया था कि 4 जून को मतगणना होने के बाद इसकी पैमाइश कराकर मेड़बंदी कर दी जाएगी । लेकिन ऐसा नहीं किया गया ।
किसानों का आरोप है कि सांसद की तरफ से उन्हें मुआवजा देने की बात कही गई थी लेकिन सांसद अब अपनी बात से मुकर गए हैं। इतना ही नहीं हेलीपैड के लिए बाकायदा सड़क का निर्माण किया गया था जिसमें बड़े-बड़े गिट्टो का इस्तेमाल किया गया था जिसे निकालना किसानों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। किसानों ने बताया कि अत्यधिक मात्रा में शराब वाली कांच की बोतले उनके खेतों में फूटी पड़ी है जिन्हें निकालना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। किसानों ने कहा कि यदि उनकी बात नहीं सुनी जाती है तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।