बैंक में केवाईसी के लिए कई दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे किसान की मौत।
वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । कोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडियन बैंक कचनरवा शाखा में केवाईसी कराने के लिए कई दिनों से चक्कर काटते रहे किसान कि बीते शुक्रवार की शाम मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रम्मन उम्र 59 वर्ष पुत्र सुखदेव निवासी कचनरवा इंडियन बैंक में जमा रुपये निकालने को लेकर परेशान थे। बीते शुक्रवार को बैंक में ही रम्मन की मौत होने के बाद साथ में गया पुत्र जवाहर ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक मैनेजर ने कहा था जब तक केवाईसी नहीं होता तब तक खाते से लेन देन नहीं होगा पिता जी बीते चार दिनों से बैंक आकर लाइन में लगे रहते पर बैंककर्मी कभी सर्वर नहीं चल रह है अगले दिन आने को कह देते। ऐसे ही तीन दिन बीत गया पर इनका केवाईसी नहीं किया शुक्रवार को बैंक परिसर में ही अचानक अचेत होकर गिर गए जिसे देख बैंक कर्मचारी ने कहा तुरंत यहां से ले कर जाओ नहीं तो हमलोगों को आफत में डालोगे।
बैंक कर्मीयो ने कोई मानवता नहीं दिखाई और वैसे ही बेटे ने गोद में उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुत्र ने बताया कि बैंक कर्मी उनका केवाईसी नहीं कर रहे थे, आज भी पिताजी बैंक में सुबह से ही थे लेकिन केवाईसी नहीं किया और मैनेजर ने कहा जाओ अभी भीड़ है अभद्रता व्यवहार से क्षुब्ध पिताजी को सदमा लगा और अचेत होकर गिर गए। अनुभव कोरी – ब्रांच मैनेजर, अमजद अली – सहायक मैनेजर पर जांच कर कार्रवाई की जाए। ऐसे मैनेजर रहेंगे तो यहां की भोली भाली उपभोक्ताओं को परेशान करते रहेंगे।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
वही शाखा प्रबंधक अनुभव कोरी ने सेल फोन पर कहा कि कल शुक्रवार को उनका केवाईसी कर दिया गया था तथा केवाईसी कराने के बाद वह बैंक परिसर से जा ही रहे थे कि अचानक अचेत होकर गिर गए आगे क्या हुआ हमें नहीं पता।