सरकारी स्वास्थ्य केंद्र फार्मासिस्ट एवं वार्ड व्याय की समस्या जुझता जांच के नाम पर गरीबों का शोषण।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

चोपन (सोनभद्र) सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के 15 ग्राम सभाओं के बीच एक मात्र सरकारी नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन है।जो वर्षों से आज के परिवेश में भी स्थाई डाक्टर के साथ साथ फार्मासिस्ट एवं वार्ड व्याय की समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिससे पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के ग़रीब निरीह महिला पुरुष बच्चे सभी मरीज छोटी छोटी जांच के नाम पर प्राईवेट पैथोलॉजी एवं नीम हकीम डाक्टरों के यहां जबरदस्त शोषण के शिकार हो रहे हैं।
इस सम्बंध में गुलाब चन्द्रा,नारद प्रसाद, दिनेश कुमार मुन्नी लाल,कृष्ण कुमार पाण्डेय, रमेश, मुन्ना लाल इत्यादि लोगों ने बताया कि स्थाई डाक्टर निवास न करने के कारण रात बिरात मरजेंसी मरीज महिला पुरुष बच्चे की हालत बिगड़ने पर डाक्टर और फार्मासिस्ट के आभाव में गरीब मरीज शोषण शिकार हो रहे हैं।जब कि इस सम्बंध क्षेत्रिय लोगों ने जिलाधिकारी समेत जिला मुख्य चिकित्साधिकारी से दर्जनों बार लिखित मौखिक भी अवगत कराया गया है लेकिन रात्रि कालीन आज तक कोई पहल नहीं किया गया है।
इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जिला मुख्य चिकित्साधिकारी से अविलंब रात्रि कालीन स्थाई डाक्टर एवं वार्ड व्याय, फार्मासिस्ट की तत्काल व्यवस्था कराने की मांग किया गया है। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।

Leave a Comment