न्यायपालिका में वंचित समाज के लोग उच्च पदों पर आज भी नही मिलते:अनुप्रिया पटेल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बाबा तिलका मांझी ने वंचित समाज को संगठित कर अंग्रेजो व सामन्तो से लड़ाई लड़ी

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेने वाले आदिवासी तिलका मांझी ने स्वतंत्रता आंदोलन का अलख जगाया और अपने समाज को संगठित किया। देश मे जातिगणना के साथ ही अनुसूचित जाति,जनजाति और अति पिछड़े समाज की भागीदारी मीडिया जगत के साथ ही अदालतों में जजों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा कराया जाना चाहिए ताकि दलित व अति पिछड़े समाज के लोग भी नियुक्त हो जिससे मुकदमो का बोझ कम होगा। उक्त बातें अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्वतन्त्रता सेनानी तिलका मांझी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा।

जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल की अध्यक्षता में शहिद तिलका मांझी का शहादत दिवस बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बाबा तिलका मांझी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 1774 में अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ हथियार उठाए थे, उन्होंने अंग्रेज़ों के शोषण और संसाधनों पर कब्ज़े के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए आदिवासियों को संगठित किया था।तिलका मांझी ने अंग्रेज़ों और उनके चापलूस सामन्तो पर लगातार हमले किए और  13 जनवरी 1784 को भागलपुर पर हमला किया और अंग्रेज़ कलेक्टर ‘अगस्टस क्लीवलैंड’ को तीर से मार गिरा। जिस पर बौखलाई अंगेरजी सरकार ने तिलका मांझी को 13 जनवरी, 1785 को एक बरगद के पेड़ से लटका कर फांसी दे दी गई। तिलका मांझी के नाम पर बिहार के भागलपुर में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय है, इसकी स्थापना 12 जुलाई, 1960 को हुई थी।

केन्द्रीय मंत्री ने आदिवासियों ने अपने समाज का नृत्य भी दिखाया जिस पर खुश होकर उन्हें चांदी का कप प्लेट स्मृति चिन्ह भेंट किया। वही विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक कुमार चौबे , आनन्द पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच, मानसिंह गौड़ ब्लॉक प्रमुख , डॉ आरके पटेल आप चारों ने अपने-अपने नेतृत्व में स्मृति चिन्ह भेंट किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच अभिषेक कुमार चौबे ने कहा कि देश और समाज के लिए कार्य करने वाले लोगों को आजीवन याद किया जाता रहेगा। उन्होंने समाज के लिए और अपने जनजाति समाज के लिए जो काम किया है शहीद तिलका मांझी को याद किया जाएगा।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, आरबी पटेल राष्ट्रीय महासचिव, राम लखन पटेल दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, रेखा पटेल दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, सत्यनारायण पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष, सुनील पटेल विधायक रोहनिया, जीत लाल पटेल विधायक,  दिनेश बीयार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, ज्युत नारायण पटेल राष्ट्रीय महासचिव व्यापार मंच, नंदलाल वर्मा प्रदेश महासचिव व्यापार मंच, जनाब महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यकमंच, विनोद यादव प्रदेश सचिव श्रमिक मंच, आलोक पांडे प्रदेश सचिव युवामंच, विवेक पांडे प्रदेश सचिव विधि मंच, सुनील रावत प्रदेश सचिव एससीएसटी मंच, प्रीति सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच, राजन सिंह आदि हजारों लोग लोग उपस्थित रहे।

वही कार्यक्रम के बाद जिला कार्यालय का केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उद्घाटन किया।

Leave a Comment

517
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।