मतदाता जागरूकता को लेकर इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने रैली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ.हरिश्चंद्र उपाध्याय एवं सचिव डॉ विकास तिवारी के संयोजन में आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।


इस रैली में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। संस्थान के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर कुल सचिव डॉ अमोद कुमार तिवारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी.के.त्रिपाठी एवं अधिष्ठाता एकेडमिक डॉ. हिमांशु कटियार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में मतदान जागरूकता से संबंधित पोस्टर ले कर चुर्क रोड एवं आसपास की बस्तियों में जाकर मतदाताओं को जागरुक करते हुए मतदान की महत्ता को समझाया। रैली का समापन चुर्क बाजार स्थित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर किया गया। संयोजक डॉ. हरिश्चंद्र उपाध्याय एवं डॉ. विकास तिवारी ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है।


रैली में विभागाध्यक्ष डॉ.रवि प्रताप सिंह, डॉ.पी के वर्मा, सिकंदर, श्रीराम ईश्वर वैस, उमाकांत द्विवेदी, राहुल कुमार यादव, भीम सिंह, शुभम, आस्था शुक्ला ने प्रमुख रूप से योगदान किया।

Leave a Comment