विद्युत कैंप का आयोजन गोविंदपुर में 25 जुलाई को
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खंड के गोविंदपुर स्थित आश्रम मोड़ पर विद्युत विभाग द्वारा 25 जुलाई को विद्युत बिल एवम सुधार का कैंप लगाया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया की सभी उपभोक्ता गोविंदपुर आश्रम की मोड पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत बिल संशोधन PTW रजिस्ट्रेशन नए कनेक्शन तथा सभी विद्युत समस्याओं का निराकरण किया जाएगा विद्युत कैंप में उपस्थित होने के लिए एक प्रार्थना पत्र मीटर नंबर मीटर रीडिंग का वीडियो अथवा बिजली का कोई भी पुराना या नया पेपर साथ में अवश्य लाना है कैंप में उपखंड अधिकारी म्योरपुर भी उपस्थित रहेंगे इसलिए कैंप में समय से उपस्थित होकर अपने समस्याओं का समाधान कराकर एक अच्छे श्रेणी के उपभोक्ता बने और विभागीय कार्यवाही जैसे FIR केबल विच्छेदन RC इत्यादि से बचे।