अल सुबह जिलाधिकारी ने सड़को पर उतर लिया सुरक्षा व साफ-सफाई का फीडबैक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर जिला अधिकारी के साथ अधिकारियों की टीम सड़कों पर उतरी

मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर किया गया मॉर्निंग भ्रमण


मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। प्रदेश सरकार के निर्देश पर आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ अधिकारियों की भारी भरकम टीम भोर में मिर्जापुर नगर के सड़कों पर उतर गयी। नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण के दौरान वहां साफ सफाई की व्यवस्था देखने के साथ ही सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से साफ फीडबैक लिया।

वही महिलाओं से भी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त किया, महिलाओं ने बताया कि कही कोई दिक्कत नही आराम से कही भी आ जा सकती हैं और उन्हें टहलने में डर भी नही लगता।

इस भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट समेत तमाम अधिकारी रहे।

वही मौजूद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर आज अधिकारियों की टीम के साथ प्रातः कालीन भ्रमण किया गया है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।