100 वाहनों के हुए ई चालान दर्जन भर के उतरे ब्लैक फिल्म

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 जिले भर में चला वीआईपी कल्चर चेकइन अभियान

0 यातायात पुलिस थाना पुलिस ने चलाया अभियान

सोनभद्र। जनपद में लगातार चलाए जा रहा है वीआईपी कल्चर को लेकर अभियान उसी क्रम में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती चौक पर यातायात पुलिस प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में यकीन अभियान किया गया इस दौरान लगभग 100 वाहनों के ई-चालान करते हुए 10 वाहनों के उतारे गए ब्लैक फिल्म पांच वाहनों के उतारे गए हूटर दिए गए दर्जनों को दिशा निर्देश।
यातायात प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दिशा निर्देश के क्रम में लगातार जिले में अभियान चलाया जा रहा है जिले के हर सर्किल पर यातायात पुलिस द्वारा वीआईपी कल्चर में चल रहे वाहनों पर विशेष निगाहें रखी गई है जनपद अथवा अन्य जनपदों से आने जाने वाले वाहनों के ब्लैक फिल्म वह होटल निकलवाए जा रहे हैं इसी क्रम में चालान की प्रक्रिया भी की जा रही है दो पहिया चार पहिया वाहनों में लगभग 100 वाहनों का किया गया ई-चालान 10 वाहनों के उतारे गए ब्लैक फिल्म पांच वाहनों के लगे हूटर निकलते हुए किया गया चालान।इस दौरान सी राम सिंह सी संजय सिंह हेड कांस्टेबल बृजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।