राजन
मिर्जापुर। जनपद में विंध्याचल थाना क्षेत्र के ओझला पूल पर आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहीं रोडवेज बस को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को किनारे हटाने के साथ ही नदी में गिरे ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी । ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बचा लिया है दोनो को चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । जानकारी के मुताबिक एक ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति की हालत गंभीर है
मौके पर भीड़ लगी हुई है, जिन्हें पुलिस बार-बार हटाने का प्रयास कर रही है। गनीमत यह रही कि ट्रक पुल के किनारे लटका ही रहा, गिरा नहीं।