डॉ भीमराव अंबेडकर की अराजकतत्वों में तोड़ी प्रतिमा,राजनीतिक माहौल हुआ गर्म

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रतापगढ़। जनपद में देलहुपुर थाना क्षेत्र के नरहर पट्टी अंतर्गत भोपतपुर गांव में भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को आराजक तत्वों ने तोड़ा दिया जिससे आसपास के  इलाके में जबरजस्त आक्रोश है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश तिवारी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और तहरीर देकर अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग किया। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा यदि बाबा साहब की प्रतिमा नही लगाई गई तो आंदोलन के लिए हम सभी बाध्य होंगें, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

आज सुबह गांव वालो ने डॉ भीमराव अंबेडकर की टूटी प्रतिमा देखी तो हड़कम्प मच गया और यह बात आग की तरह आसपास के गांवों में फैल गयी और देखते ही देखते भारी भीड़ गांव में इकट्ठा हो गयी।

सपा प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल और भन्ते मौके पर पहुंचे। वही सूचना के बाद मौके पर पहुँची इलाकाई पुलिस जांच में जुट गई। 

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।