Search
Close this search box.

जिला कारागार का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

बन्दियों को दी जा रही सुविधाओं का लिये जायजा

निरीक्षण के दौरान बन्दियों के सामग्री की ली गयी संघन तलाशी

सोनभद्र(उप्र)। जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जिला कारागार गुरमा का आज औचक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरकों में जाकर बन्दियों के सामग्री की संघन तलाशी भी ली गयीतलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुईं

इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला कारागार के बन्दियों से मिलकर उनसे वार्ता किया और उनको उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में बारी-बारी से जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने बन्दियों से सरलता व सुगमता पूर्वक वार्ता कर कारागार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही भोजन, नास्ता, स्वास्थ्य चिकित्सा, पीने के पानी आदि की गहनता पूर्वक जायजा लिया

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा महिला कैदियों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गयी। उन्होंने जिला कारागार के हातों के बैरकों में बारी-बारी से स्वयं जाकर कैदियों की स्थिति को देखा और वार्ता कर उनके परिवारों को मिलने-जूलने में हो रही दिक्कतों के बारे में पूछा, तो कैदियों द्वारा बताया गया कि यहां इस प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है।

जिलाधिकारी ने महिला कैदियों के बच्चों के शिक्षा हेतु बने शिशु गृह के स्थिति का जायजा लिया, कारागार में बने अस्पताल बैरक को भी देखा जहां चिकित्सक उपस्थित मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से बन्दियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए रोजाना बैरक अस्पताल में चिकित्सकों के आने-जाने की स्थिति का जायजा लिये।

इसी प्रकार से बन्दियों को दिये जाने वाले भोजन के किचन का निरीक्षण किया गया, जहां बन्दियों हेतु बनाये जा रहे रोटी, सब्जी चावल व दाल के गुणवत्ता को देखा गया और निर्धारित रोस्टर की जानकारी प्राप्त की गयी।

जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जेलर जेपी दूबे, डिप्टी लेजर शशांक सिद्धार्थ सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat