आंगनबाड़ी केन्द्रों की समय-समय पर करें मानिटरिंग: जिलाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। गांवों को शत-प्रतिशत कुपोषण मुक्त बनाये जाने हेतु प्रभावी कदम उठायें जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने पोषाहार वितरण के पश्चात पोषण टैकर ऐप पर फीडिंग की प्रगति की समीक्षा किया। उक्त निर्देश जिला पोषण कन्वर्जेन्स समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी बीएन सिंह ने दिया।

बैठक के दौरान जिलाधिकरी ने कहा कि जिले के विकास व स्वस्थ्य समाज के लिए बच्चो का स्वस्थ्य होना जरूरी है। कुपोषण मुक्त गांव की संकल्पना के साथ ही अधिकारियों को गांव के हिसाब से कार्य आवंटित किये गये हैं।

जिलाधिकारी ने बीएचएनडी की बैठक रोस्टर सेशन के अनुसार कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को दियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण अभियान के तहत कराये जा रहे कार्यो की बेहतर ढंग से मानीटरिंग करना सुनिश्चित करें, जिन बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा पोषण अभियान के तहत मानीटरिंग व निरीक्षण के कार्यों में शिथिलता न बरती जाये।

उन्होंने कहा कि सैम-मैम बच्चों समय पोषाहार व दवाएं उपलब्ध करायी जाये और उनके स्वास्थ्य का समय-समय पर परीक्षण भी कराया जाये, जिससे कि वह जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो सके सके।

उन्होंने कहा कि बिटामिन-ए की गोली का वितरण 4 दिसम्बर से 03 जनवरी तक बच्चों के लिए दिया जाना है, जिसके लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आपस में समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण कर लिया जाये।

उन्होंने कहा कि पल्स पोलियों अभियान भी 08 दिसम्बर से प्रारंम्भ होना है, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की भी समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति में सुधार नही हुआ तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह ने पोषण अभियान के अन्तर्गत जनपद में पोषण कन्वर्जेंस के दायित्वों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इस दौरान डीसी मनरेगा, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।