मतदान केंद्रों में हीटवेव के पोस्टर लगवाए जाएं, जिलाधिकारी ने जारी किये निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोनभद्र एवं सिंचाई विभाग के संयुक्त तत्वाधन में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक तथा हीट वेव की समीक्षा बैठक कर बाढ़/सुखा कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी संबंधित विभाग उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में समस्त लाइन डिपार्टमेंट को निर्देश दिया गया कि हीट वेव में क्या-क्या बेहतर व्यवस्था किस तरीके से किया जाना चाहिए और किस तरीके से किया जा रहा है एवं बाढ़ पूर्व तैयारी हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना करना, प्रभारी सूची को अपडेट करना, संबंधित बांधों में पुलिस गस्त टीम को अपडेट करना, तहसील स्तर से नाविक गोताखोर एवं वॉलिंटियर्स को अपडेट करना बाढ़ चौकिया में प्रभारी कार्यकर्ताओं का मोबाइल नंबर नाम अपडेट करना सुखा कार्य योजना अपडेट करने से संबंधित समस्त विभागों को निर्देश दिया गया तथा हीट वेव के समय समय पर स्वास्थ्य विभाग, पशु विभाग, कृषि विभाग, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शासन के निर्देश के क्रम में मौसम विभाग के अलर्ट के क्रम में प्रेस विज्ञप्ति जारी करना तथा लोगों को जागरूक करने हेतु लेखपाल के माध्यम से आंगनबाड़ी, आशा बहू के माध्यम से एवं वॉलिंटियर्स के माध्यम से लोगों को समय-समय पर जागरुक करते रहना चाहिए एवं मौसम विभाग पृथ्वी विभाग मंत्रालय द्वारा जारी अलर्ट को आम जनमानस तक पहुंचाया जाए इत्यादि पर चर्चा की गई सभी तहसीलों में आने जाने वालों कोे प्रभावित होने पर या छोटे बच्चों, महिलाओं, बूढ़ों को ओ0आर0एस0 पैकेट वितरित किया जाए एवं कर्मचारियों को भी ओ0आर0एस0 की उपलब्धता रहे। हीट वेव के समय विभिन्न बातों का ध्यान रखा जाए समस्त डिपार्टमेंट में शीतल जल एवं छाया की व्यवस्था की जाए मजदूरों का टाइम चेंज किया जाए हिट अलर्ट होने पर स्कूल के समय में परिवर्तन किया जाए तथा पोस्टर, निबंध, कविता की प्रतियोगिता कराई जाए शिक्षा विभाग को भी निर्देश जारी किए गए तथा श्रम विभाग, जल संस्थान, नगर पालिका को भी निर्देश जारी किया गया कि उनके यहां से गठित टीम मंडी परिसरों में एवं दुकानों में कटे हुए फलों में रोक लगाया जाए खाद्य पूर्ति विभाग भी अपडेट रहे सभी मतदान केदो में हीट वेव के पोस्टर लगवाए जाएं तथा हीट वेव से संबंधित पोस्टर को चिपकाया जाय। बैठक का समापन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी , सिंचाई खंड/बाढ़ नोडल तथा समस्त तहसीलों से उप जिलाधिकारी/तहसीलदार , पंचायत राज अधिकारी, पुलिस विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, जिला पुर्ति, बिजली विभाग,लोक निमार्ण विभाग, कृषि विभाग तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्रशासनिक अधिकारी आपदा व जिला आपदा विशेषज्ञ व आपदा लिपिक सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
उक्त बैठक में समस्त उपस्थित विभाग के अधिकारी को अपने-अपने विभागवार बाढ़/सूखा की कार्ययोजना तैयार करने हेेतु निदेर्शित किया गया।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।