चुर्क – पुसौली – कचहरी होते हुए बाईपास बनाये जाने को लेकर हुई चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जनपद में सड़क निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने किया बैठक

सोनभद्र(यूपी)। जनपद में आवागमन को सुलभ बनाने के लिए आज शासन के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधिगणों के साथ सड़क निर्माण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।

सड़कों के निर्माण कार्य के प्रस्ताव शासन को शीघ्र उपलब्ध कराने के दिये गये निर्देश शासन के निर्देश के क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सड़कों के निर्माण व प्रस्ताव के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गौंड़, विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य, विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बीएन सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुनील गौंड़, विधायक दुद्धी प्रतिनिधि अवध नारायण यादव, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, अधिशासी अभियन्ता पीएमजेएसवाई सहित सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक की गयी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी बीएन सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधिगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में इस बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में नयी सड़कों के निर्माण, सड़क निर्माण आदि से सम्बन्धित प्रस्ताव जनप्रतिनिधिगण के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराया जाना है।

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधिगणों ने चुर्क पुसौली होते हुए कचहरी के आगे तक बाईपास बनाये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी। वही नई सड़कों के निर्माण में धार्मिक स्थलों को भी मुख्य मार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव सम्मिलित किया गया। जिसमें बरैला महादेव मंदिर, पंचमुखी मंदिर एवं मंगलेश्वर महादेव मंदिर तक सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर विचार करते हुए शासन को भेजने की जनप्रतिनिधिगणों द्वारा सहमति व्यक्त किया गया।

इस दौरान ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लेन पर बने गड्ढों की मरम्मत हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया गया।  बैठक में बसकटवा, तेलगुड़वा, पटवध सम्पर्क मार्ग के मरम्मत हेतु प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधिगण द्वारा सड़कों, पुलों, बाईपास आदि निर्माण के सम्बन्ध में जो भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उनका अनुपालन करते हुए सभी अधिकारीगण शासन को प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।