श्री राम – सीता विवाह उत्सव, भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0- अवध नगरिया से अइले बरतिया हे सुहावन लागे…,

0- विवाह पंचमी पर हुआ भव्य भजन संध्या का आयोजन

सोनभद्र। मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर पड़ने वाले सीता विवाह पंचमी पर जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर देर शाम प्रधान पुजारी राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन गायक दिलकश विश्वकर्मा, भईया लाल पाठक ने अवध नगरिया से
अइले बरतिया हे सुहावन लागे…, का गायन किया। डॉ0 राहुल और सूरज गुप्ता ने मिथिला भजन ‘हेरी सखी मंगल गाओ रे… आदि की प्रस्तुति की। भजन गायकों के साथ तबला पर आदर्श ने एवं बैंजो पर रामानंद विश्वकर्मा ने संगत किया।

इसके पूर्व मन्दिर के प्रधान पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने मन्दिर में स्थापित श्री राम जानकी की मूर्ति का भव्य श्रृंगार कर सांध्यकालीन आरती किए। और फिर वहा उपस्थित भक्तो में प्रसाद का वितरण किया गया।
वहीं इस अवसर पर पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्रीराम और मां जानकी का विवाह हुआ था। धार्मिक मान्यता है कि विवाह पंचमी पर भगवान श्रीराम और मां जानकी की पूजा-अर्चना करने से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है, साथ ही घर में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है।
भजन संध्या में मुख्य रूप से डूंगरमल अग्रवाल, देवानंद, शिवा पाण्डेय, सचिन, केतन, हिमांशु, मोनू, राहुल, शिवपूजन दूबे, गणेश पांडे, प्रथम, आशु, राज नारायण तिवारी, प्रदीप चौबे, मोनू गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।