अयोध्या के फैजाबाद लोकसभा सीट से जीते अवधेश प्रसाद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अयोध्या (उत्तरप्रदेश)। लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई है लेकिन अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा की सीट पर हार का दर्द लोगों के दिलों से काम नहीं हो रहा है और अयोध्या के लोगों पर इसको लेकर टिप्पणियों का दौर भी जारी है । इसी को लेकर अब फैजाबाद लोकसभा से जीते सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग अब समाजवादी पार्टी ने की है और अयोध्या पार्टी कार्यालय की तरफ से गृह मंत्रालय भारत सरकार को अवधेश प्रसाद की सुरक्षा जेड प्लस श्रेणी की करने की मांग की गई है ।
अयोध्या जो भाजपा के लिए हिंदुत्व की प्रयोगशाला रही, जिनकी डोर पकड़ कर भाजपा का विजय रथ तेजी से दौड़ा , और श्री राम जन्मभूमि मंदिर समेत अयोध्या के विकास की गाथा अलग-अलग मंचों से गाई गई इस अयोध्या में जब बीजेपी हार गई तो हर कोई अभी तक इस सच को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है खास तौर पर अयोध्या के वह संत जिनका सबकुछ श्री राम में ही समाहित है ।सुनिए जरा उनकी भावनाओं और जज्बात को ..

संत दिवाकराचार्य ने अयोध्या की सीट हार जाना पूरे देश के लिए कष्टदायक रहा दुर्भाग्य जनक रहा और पूरे भारत देश को दुख रहा । यह विभीषिका शायद शताब्दियों तक याद रखी जाएगी और इसे युगों तक याद रखा जाएगा । यह राम जन्मभूमि के साथ अजर अमर अकंटक वह कालिख है जो अयोध्यावासी कभी भी समाप्त नहीं कर सकते हैं । पूरी अयोध्या को दुख है और चिंता का विषय है लेकिन दुर्भाग्य जनक है वह त्रुटियां जो अयोध्या के अंदर चल रही थी जो मनमुटाव और द्वेष अपने ही घर में चल रहा था यह किसी को नहीं दिखा । अयोध्या वासियों को कोसा जा रहा है और क्योंकि अयोध्या हारे है । यह वह अयोध्या है जहां पूरी दुनिया से राम भक्त आकर बाबरी जैसी कालिख को विध्वंस किए थे और इसी अयोध्या में 90 के दशक में राम भक्तों को भी भून दिया गया था ।इसलिए यह विभीषिका पूरे देश में है अपितु बावजूद इसके इस पर भी निर्णय लिया जाना चाहिए था और इसकी भी समीक्षा की जानी चाहिए थी कि अयोध्या के अंदर जो राजनीति चल रही है उसकी क्या स्थिति है घर का भेदी लंका ढाया । यह जो स्थिति अयोध्या में हुई है दुर्भाग्य जनक रहा चिंता का विषय रहा ।
अयोध्या वासियों को मलाल और भाजपा की हार का दुख कम होने का नाम नहीं ले रहा है तो वही बाहर के लोग इस हार के लिए अयोध्या वासियों को कोस रहे हैं। ऐसे में फैजाबाद लोकसभा सीट से जीते सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की सुरक्षा को लेकर अब सपा नेताओं ने आवाज उठाई है । उनका कहना है कि अवधेश प्रसाद और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ भी टिप्पणी की जा रही है और उनके खतरे को देखते हुए समुचित सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है लिहाजा अवधेश प्रसाद की सुरक्षा मजबूत की जाए । वही अयोध्या समाजवादी पार्टी कार्यालय ने भी एक पत्र गृह मंत्रालय भारत सरकार को भेजा है जिसमें अवधेश प्रसाद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करने की मांग की गई है ।
तेज नरायण पाण्डेय पवन ( पूर्व मंत्री ) ने कहा की अयोध्या फैजाबाद के सांसद श्री अवधेश प्रसाद के बारे में उनके परिवार के बारे में गलत टिप्पणी की जा रही है जिस प्रकार अराजकता फैलाई जा रही है । मैं मांग करता हूं कि अवधेश प्रसाद जी की सुरक्षा बढ़ाई जाए। उन्हें अच्छी सुरक्षा दी जाए जिससे अराजक तत्व लोग कोई घटना दुर्घटना ना कर पाए । अवधेश जी सीनियर लीडर हैं और उनकी सुरक्षा व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है । इसलिए मैं मांग करता हूं कि अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद की सुरक्षा के पक्के इंतजाम किए ।

Leave a Comment