ब्रेकिंग
सोनभद्र। गर्मी से आमजन ही नही बल्कि जंगली जानवर भी परेशान
जंगल मे नदी व नाले सूखने के बाद वन विभाग की जंगली जानवरों के लिए पानी की दुर्व्यवस्था सामने आने लगी है
जंगल मे पानी नही मिलने पर अब जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ रुख कर दिया है
पानी की तलाश में जंगल से भटक कर गांव में आए तीन सिंग वाले नर हिरण को कुत्तों ने उतारा मौत के घाट
वन रेंज बघाडु क्षेत्र के गुलाल झरिया गांव का मामला।
रविवार की सुबह कर्री गांव में जंगल की तरफ से भटककर आया था नर हिरण।
गांव के कुत्तों ने हिरन दौड़ा -दौड़ा थका दिया ,जिससे हिरण खेत में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई
वहीं आसपास के ग्रामीणों ने हिरन का पीछा कर रहे कुत्तों से बचाने का प्रयास किया।
पानी के लिए जंगल से भटककर गांव में आए हिरण ने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के बीट प्रभारी सतनारायण को दी
सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने हिरण को कब्जे में ले लिया एवं अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।