बेलन मेजा नहर में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर। जनपद में लालगंज थाना क्षेत्र के बरौधा चौकी की सीमा पर स्थित प्रयागराज मांडा थाना क्षेत्र के धनावल गांव के पास  बेलन मेजा नहर में बहता हुआ एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची बरौधा चौकी पुलिस ने नहर में बहते हुए शव को निकाल कर मांडा पुलिस को सौंप दिया।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे बरौधा चौकी प्रभारी जयशंकर राय ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। चूंकि बरौधि पुलिस ने जिस जगह से शव को बाहर निकाला था वह जगह मांडा थाना क्षेत्र में पड़ता है। इसलिए बरौधा पुलिस ने मांडा थाना की पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर मांडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को लेकर चली गई।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर संतनगर थाना क्षेत्र के जमुहरा निवासी मृतक के पुत्र लल्लू व भतीजे राजेश कुमार कोल ने भोला कोल के रूप में शव की पहचान किया।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।