शिवम गुप्ता
वाराणसी। सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी शिव भक्तों कांवडियों की भीड़। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर कर रहे हैं पूजा अर्चना।
सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का भव्य श्रृंगार के बाद मंगला आरती किया गया,श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन को आए श्रद्धालुओं पर वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा मुख्य कार्यपालक अधिकारी मंदिर न्यास विश्व भूषण पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बांसवाल एवं अन्य अधिकारियों द्वारा आगंतुक श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु तथा स्नेथियों की भीड़ उमड़ी है, बोल बम हर हर महादेव की जय घोष से वातावरण गुंजायमान है।
इस मौके पर मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
हर तरफ से तमाम कांवरिए भी गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ धाम को रवाना हो रहे हैं।
इस बार सावन महीने में पांच सोमवार पड़ने से इसका महत्व और बढ़ गया है।
सावन के तीसरे सोमवार पर सर्व मंगल की कामना के साथ कई जगहों पर रुद्राभिषेक और महायज्ञ के भी आयोजन किया जा रहे हैं।