बर्दिया में घर के अन्दर घुसा मगरमच्छ,हड़कम्प

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजेश कुमार पाठक

वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मुक्खा फाल के जलाशय में छोड़ा

इस वर्ष गर्मी में अब तक पकड़े जा चुके हैं 15 से अधिक मगरमच्छ

सोनभद्र। घोरावल वन क्षेत्र के अंतर्गत बर्दिया गांव में मंगलवार को आवासीय बस्ती में 8 फीट का विशालकाय मगरमच्छ पहुंच गया और एक व्यक्ति के घर के बरामदे में घुस गया। मगरमच्छ मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर मुक्खा फाल के जलाशय में छोड़ दिया।


बर्दिया गांव में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे नीरज भोरतिया के घर के लोग उस समय दंग रह गए, जब उन लोगों ने देखा कि घर के बरामदे में एक मगरमच्छ घुसा हुआ है, जो धीरे-धीरे रेंगते हुए घर के एक कमरे की ओर बढ़ रहा था। यह देख देख कर वे हैरान हो गए। मगरमच्छ मिलने की सूचना पर घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। विशालकाय मगरमच्छ देखकर लोग सहम गए और भयवश परिजन घर से बाहर निकल गए। भीड़ देख कर मगरमच्छ लोहे के हल के नीचे छिप गया। मगरमच्छ मिलने की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी सूरजु प्रसाद के निर्देश पर वन दारोगा राजन मिश्रा, वन्य जीव रक्षक अभिलाष वर्मा, रामलखन, सूबे, अभय कुमार व राकेश कुमार की टीम मौके पर पहुंची।रस्सी व बांस के सहारे करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और मुक्खा फाल के जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि मंगलवार सुबह बर्दिया गांव में एक घर में घुसे करीब 8 फीट लंबे नर मगरमच्छ का रेस्क्यू कर मुक्खा फाल के जलाशय में छोड़ दिया गया। इस वर्ष गर्मी में अब तक अलग अलग गांवों में आवासीय बस्ती व खेतों से करीब 15 मगरमच्छ पकड़े जा चुके हैं।

गर्मी के महीने में नदी तालाब सूखने से मगरमच्छ भोजन व पानी की तलाश में भटक कर ग्रामीण इलाकों में आ सकते हैं। ऐसे में बेलन नदी, बकहर नदी और तालाबों के आस पास के इलाकों में मगरमच्छ मिलने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने अपील की है कि ग्रामीण इलाकों में खेतों और झाड़ियों के पास सावधानी पूर्वक आवागमन करें। लोग सतर्क रहें और कहीं भी मगरमच्छ दिखाई दे तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें।

    Leave a Comment