आउटसोर्सिंग से नियुक्त कोविड कमर्चारियों ने एनएचएम में रखे जाने की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जिलाधिकारी कार्यालय पर सभी कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

31 जुलाई से दर्जनों कर्मचारियों का सेवा हो जाएगा समाप्त

कोविड-19 कर्मचारियों को शासन स्तर से सेवा समाप्त किये जाने को मिले हैं पत्र

सोनभद्र।कोरोना काल मे आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त  कमर्चारियों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी नामित पत्र देकर आवाज बुलंद किया।

वही अध्यक्षता कर रहे विकास कुमार ने बताया कि कोविड-19 कर्मचारी (चिकित्सक, डा० एन०एम०एस०, स्टाफ नर्स, कम्प्युटर ऑपरेटर, एल०टी०, वार्ड आई०सी०यू० टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय, स्वीपर) की नियुक्ति 2020 में अपर मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत की गयी थी। इन सभी कर्मचारियों ने विकट परिस्थितियों में कोविड संक्रमित मरीजों की देखभाल / उपचार अपने जान की परवाह किये वगैर न्यूनतम मानदेय पर सरकार का सहयोग जनसेवा भाव एवं पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करते आ रहे हैं।

कोविड के पश्चात भी सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को कोविड स्वास्थ्य कर्मचारी सक्रिय रूप से कार्य करते आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कार्यों का निष्पादन भी हम सभी कर्मीयों के द्वारा किया जाता है। अपने कार्य में पूर्णतया दक्ष हो गये हैं। महोदय यह भी अवगत कराना है, कि मुख्यमंत्री द्वारा कोविड कर्मियों के कार्य को सराहा भी किया गया और हम सभी के भविष्य संरक्षित करने के लिए कहा गया है।


शासन के आदेश के बाद 31 जुलाई के बाद सेवा समाप्ति का आदेश प्राप्त हो चुका है और जिले स्तर से जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर से समायोजन किये जाने हेतु आदेशित है। मुख्य चिकित्साधिकारी के यहाँ से भी हम सभी का 31 जुलाई के बाद से सेवा समाप्ति का पत्र सम्बन्धित ठेकेदार को भेज दिया गया है। जिसके बाद से हम सभी के सामने बेरोजगारी की विकट समस्या आ गयी है ऐसे में 4 साल सेवा देने के बाद अब हम सभी क्या करें।


वही कर्मचारियों ने अधिकारियों से विनम्र निवेदन है, कि हम सभी के कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सभी कर्मियों के भविष्य को संरक्षित करते हुए विभागीय समायोजन (एन०एच०एम०) उ०प्र० में कर हम सभी का समायोजन करने की मांग किया है। 

इस मौके पर मोहम्मद फरमान, विकास गोस्वामी, संदीप कुमार , मनदीप कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, विवेकानंद, क्रांति पाल, पूजा गुप्ता, सदाप्यारी ,सुलेखा, वरुण, तारा,  गोपाल, योगेश पाण्डेय , विकाश यादव मौजूद रहे।

Leave a Comment

437
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।