अमित मिश्रा
सोनभद्र। रावटसगंज के बरेला महादेव मंदिर प्रांगण में पांचवें वर्ष आयोजित अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया है जिसके यज्ञाचार्य सौरभ भारद्वाज जी ने बताया151 मंगल कलश कन्याओं एवं सुहागिन स्त्रियों के द्वारा उठाया गया महादेव के मंदिर से बरकरा पोखरे से जल लेकर के मंदिर पर कलश स्थापना मंडप प्रवेश एवं श्री रुद्राभिषेक किया गया यज्ञ के मुख्य यजमान सतीश पांडे बृजेश शरण सिंह संदीप कुमार सिंह है शायं कालीन बेला में आजमगढ़ से पधारे श्री राम चरित मानस मर्मज्ञ पंडित गोविंद शास्त्री जी महाराज के द्वारा नित्य प्रवचन किया जाएगा इससे ग्रामवासी क्षेत्रवासी जनों में काफी उत्साह है इस शुभ अवसर पर अरविंद शरण सिंह अविनाश शुक्ला पिंटू देवेश मिश्रा धीरेंद्र पांडे आदि लोग मौजूद रहे।