कांग्रेस और सपा ने देश के महापुरुषों का नही किया सम्मान: मुख्यमंत्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बहराइच(उत्तर प्रदेश)। सूबे के मुख्यमंत्री ने एक चुनावी जनसभा में  विपक्ष पर जमकर साधा निशाना। सीएम ने कहा कांग्रेस सपा ने देश के महापुरुषों का नही किया सम्मान , पहले हर जगह बम फटते थे। आज वह बहराइच लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी आनंद गौड के समर्थन में जिले की महसी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। जनसभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने देश के महापुरुषों का अपमान किया है , वो चाहे महाराणा प्रताप हो , महराजा सुहेलदेव हो या आंबेडकर हो।

उन्होंने कहा कि बहराइच वो पावन भूमि है , जहां पर सोमनाथ के गुनहगार विदेशी अक्रांता सय्यद सालार मसूद को महराजा सुहेलदेव ने मौत के घाट उतारा था। देश की आजादी के बाद चाहे कांग्रेस हो या सपा किसी ने भी उन्हें सम्मान नही दिया क्योकि उनको डर था कि कही उनका वोट बैंक न नाराज हो जाए , लेकिन हमने इसी पावन भूमि पर उनका भव्य स्मारक बनाने का कार्य किया है ।

कांग्रेस सपा के समय मंदिरों समेत हर जगह होते थे हमले

मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी सरकारों में मंदिरों पर हमले होते थे , देश में आतंकी घटनाएं होती थी , लेकिन आज अगर कही पटाखा भी फूटता है , तो पाकिस्तान कहता है कि इसमें हमारा हाथ नही क्युकी उसे इस बात का डर होता है की कही भारत सर्जिकल स्ट्राइक न कर दें । उन्होंने कहा कि दस साल पहले हर जगह दंगे होते थे लेकिन पिछले दस सालों से कही भी दंगे नही हुए माफियाओं का सरकार ने खात्मा किया ।

भाजपा सरकार ने गरीबो को घर व मुफ्त इलाज की दी सुविधा

मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा सरकार ने लाखो करोड़ों गरीबों को घर देने के साथ आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है । उन्होंने कहा कि जिन्हे अभी घर नही मिले हैं उन्हें भी घर दिए जायेंगे ।

जनसभा स्थल पर खड़े बुलडोजर बने आकर्षण के केंद्र

जनसभा स्थल पर खड़े बुलडोजर लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे बड़ी संख्या में लोग बुलडोजर पर खड़े होकर सी एम योगी का भाषण सुनते नजर आए।

Leave a Comment