Search
Close this search box.

दो बाइक में टक्कर , दोनो बाइक सवार पांच युवक घायल, एक की हालत गम्भीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उप्र)। जनपद में स्टेट हाइवे 5A हाथीनाला -नारायनपुर मार्ग पर चोपन थाना क्षेत्र के परासपानी गांव के पास दो बाइको की टक्कर दोनो बाइक सवार घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर होने चिकित्सकों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार बीती मंगलवार की रात चोपन थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 5A हाथीनाला-नारायणपुर मार्ग पर परासपानी गांव के पास स्थित डिवाइडर कटिंग से पास डाला से हाथीनाला की तरफ जा रही बाइक सवार को पीछ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें दो युवक घायल हो गए। यह  दोनो घायल युवक गोल्डन व उपेन्द्र परासपानी स्थित पाल ढाबा पर करते है और गढ़वा झारखण्ड के निवासी है।

घटना की जानकारी पर ढाबा संचालक दोनो घायलों निजी कार से इलाज के लिए सीएचसी चोपन ले जाया गया जहां दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घायल गोल्डेन की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां भर्ती कर इलाज चल रहा है ।

वही घटना में टक्कर के दौरान दूसरी  बाइक पर सवार तीन युवक पंकज पुत्र मंगरू साहनी, अनिल पुत्र केशव साहनी व एक अज्ञात जो थाना चोपन के अगोरी किला के पास के बताए जा रहे हैं घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी चोपन ले जाया गया ।

Leave a Comment

News Express Bharat
122
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat