Search
Close this search box.

कोल्डचेन हैण्डलर्स प्रशिक्षण हुआ सपंन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

दो दिवसीय कोल्डचेन हैण्डलर्स प्रशिक्षण हुआ सपंन्न

सोनभद्र। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार के अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 2 दिवसीय कोल्डचेन हैण्डलर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अश्वनी कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 20 कोल्डचेन प्वाइंट है जिसमें वैक्सीन एवं उपकरणों के रख-रखाव के विषय में जानकारी दी गयी तथा साथ ही नियमित टीकाकरण के सुदृढीकरण एवं गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण कराने एवं ए०एन०एम० / उपकेन्द्र वार साप्ताहिक टीकाकरण रिपोर्ट जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करने हेतु निर्देश दिये गये।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) डा० गिरधारी लाल ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कोल्डचेन प्वांइट पर उपकरणों के रख-रखाव पर आवश्यक जानकारी दी गयी तथा वैक्सीन के सही तापमान पर रख-रखाव एवं सत्र स्थलों पर सही तापमान के साथ वैक्सीन को भेजने एवं गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के विषय पर जानकारी दी गयी साथ ही टीकाकरण से होने वाले प्रतिकूल प्रभावों के प्रबंधन पर जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में मण्डल स्तर से यू०एन०डी०पी० के डा० आशुतोष मिश्रा एवं यूनिसेफ के संतोष श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आर०जी० यादव, डा० प्रेमनाथ, एस०एम०ओ०, डब्ल्यू०एच०ओ० डा० दीपक बाबू, यूनिसेफ से संदीप श्रीवास्तव, यू०एन०डी०पी० से आशुतोष मिश्रा, टी०एस०यू० से अमित द्विवेदी एवं समस्त कोल्डचेन प्वाइंट के कोल्डचेन हैण्डलर्स उपस्थित थे।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat