



अमित मिश्रा
ब्रेकिंग
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। चलती कोयला लोड ट्रेलर बनी आग का गोला,चालक कूदकर बचाई जान
ककरी कोल परियोजना के वारफाल के समीप कोयला लोड ट्रेलर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से वाहन का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त
किसी तरह पास में मौजूद पानी टैंकर से आग पर काबू पाया गया।
पुलिस ने बताया संदिग्ध परिस्थितियों में आरपीएल कंपनी का ट्रेलर खड़िया सीएचपी से कोयला लोड कर वारफाल ककरी लैंको जा रहा था।
इस दौरान ट्रेलर के केबिन में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गया।जिससे वह धु- धुकर जलने लगा।
आस-पास मौजूद लोगों ने देखा तो ड्यूटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को घटना के बारे में जानकारी दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने के लिए पास स्थित पानी टैंकर से आग बुझाने में जुट गए।
आग लगने के बाद ट्रेलर चालक किसी तरह कुदकर अपनी जान बचाया।
जिले के अनपरा थाना अंतर्गत शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग पर ककरी के पास की पूरी घटना।